प्रहलाद आगीवाल जिला अध्यक्ष नियुक्त
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नरेंद्र मोदी विकास मिशन के धार जिला अध्यक्ष पद पर प्रदेश अध्यक्ष राम विलास सोनी की अनुशंसा पर नगर के प्रहलाद आगीवाल को नियुक्त किया गया है उनकी इस नियुक्ति पर पदाधिकारियों ने धामनोद आकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा बाद विधिवत विकास मिशन के कार्यालय का उद्घाटन भी किया संगठन मंत्री महेश तोतला श्याम भांगड़िया घनश्याम जाजु सतीश चौहान राजेश बलदवा ने आगीवाल को पुष्प माला पहनाकर मिले कार्यभार की जवाबदारी सौंपी नगर के जगदीश मूंदड़ा भगवानदास मुंदड़ा दिनेश आगीवाल महेंद्र मदनपुरीया मुकेश सोड़ानी मौजूद थे बाद आए हुए पदाधिकारियों ने पत्रकारों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया उपरोक्त संदर्भ में नवीन जवाबदारी मिलने पर आगीवाल ने बताया कि नरेंद्र मोदी विकास मिशन के महत्वपूर्ण कार्य जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण योजनाएं आम जन तक पहुचाना एंव प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु मुस्तैदी से कार्य किया जाएगा योजनाओं का सभी को लाभ मिले इस हेतु भरसक प्रयत्न किए जाएंगे
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*