रोजगार मेले में 218 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन | Rojgar mele main 218 berojgar yuvao ka prarambhik chayan

रोजगार मेले में 218 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन

रोजगार मेले में 218 बेरोजगार युवाओं का प्रारंभिक चयन

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - रोजगार मेला (मेगा जॉब फेयर) का आयोजन शासकीय आईटीआई परिसर पर 22 दिसम्बर को किया गया। मेगा जाब फेयर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 218 युवाओं का प्रारंभिक चयन रोजगार के लिए किया तथा ऑफर लेटर प्रदान किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने आयोजन का निरिक्षण किया। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत,  प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्री अहिरवार ने बताया कि मेगा जाब फेयर में प्रतिभा सिंटेक्स इंदौर ने 18, सुजुकी मोटर ने 16, गुडगांव, आईआईएफएल इंदौर ने 12, टाईगर सिक्युरिटी ने 7, एलआईसी ने 8, मारुति मेंटेनेंस ने 7, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर ने 11, एलआईसी रतलाम ने 8, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट ने 30, डी.पी. वायर ने 2 नीरज फूड्स रतलाम ने 18, जैन इंफोटेक ने 10, मेटल पावर लि. ने 1, इप्का ने 7, एच.डी.एफसी इंश्युरेंस ने 14, जी.आर. इंडस्ट्रीज ने 10, अंज इंजीनियरिंग रतलाम ने 5, फेमिली पेंशन ने 2, एसेंसिव एजुकेयर ने 6 मोदी केयर रतलाम ने 14 तथा सरदार पटेल ने 2 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

0 Comments