ग्राम सेज गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस जुटी जांच में | Gram sejganv main agyat choro ne chori ki ghatna ko diya anjam

ग्राम सेज गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस जुटी जांच में

ग्राम सेज गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, पुलिस जुटी जांच में

नानपुर  (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर थाना अंतर्गत मंगलवार की मघ्य रात्री में ग्राम सेजगाव भुड़की फलिया में हुई लाखों रुपए का माल चोरी, मामला पुलिस के संज्ञान मे आते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर रवाना। पीड़ित पाताल सिंह पिता नाथू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पातलसिह ने बताया कि कल रात में घर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 8 किलो चांदी नगद नगदी राशि जरूरी डॉक्यूमेंट वह अन्य सामान की चोर चोरी कर ले गए,  जिससे ग्राम में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने नानपुर पुलिस से चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई, कैलास दितला ने बताया कि दोनों लड़कियों की शादी चांदी मायके वालों के घर पड़ी थी जो वर्तमान में गुजरात मजदूरी करने गये है। जिसको लेकर मनी व शनि दोनों लड़कियों की चांदी रखी हुई थी व घर की नगदी राशि भी थी। नानपुर पुलिस ने घर से चोरी हुई एक पेटी पीड़ित के घर से कुछ दूरी से जंगलों में मिल गई है। जिसमे खेती की पावती व कूपन सभी जरूरी काग जात नानपुर पुलिस को मिल गये,  है जिसे नानपुर थाने में लाये गये है। 

नवनियुक्त थाना प्रभारी भुपेन्द्र खरतिया ने बताया की पीडित ने चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस टीम घटना स्थल पर घटना की जानकारी एकत्रित कर । चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया  है।

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*

Post a Comment

Previous Post Next Post