शासन की योजनाओं में गरीब वर्ग को वित्त पोषित कर बैंकर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं
समूहों की महिलाओं के प्रकरण स्वीकृत नहीं करने पर बैठक में कलेक्टर बैंकर्स पर हुए नाराज
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीब वर्गों को वित्त पोषित करना सामाजिक दायित्व भी है। बैंकर्स अपने सामाजिक दायित्व को निभाए। उनके यहां आने वाले हितग्राही परेशान नहीं हो, यह सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को संपन्न में जिला बैंक सलाहकार समन्वय समिति की बैठक में दिए। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, शासकीय विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स बैठक में उपस्थित थे।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बैंक प्रकरणों की स्वीकृति नहीं दिए जाने पर कलेक्टर बैंकर्स पर सख्त नाराज हुए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक शाखाओं में महिलाएं बार-बार चक्कर लगाकर परेशान होती है, ऐसे में बैंकर्स के विरुद्ध महिलाओं को परेशान करने के प्रकरण बन सकते हैं, बैंकर्स अपनी जिम्मेदारी को समझें। कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए दिसंबर अंत तक वितरण के निर्देश बैंकर्स को दिए। बैंक प्रकरणों में जान-बूझकर अड़ंगा लगाने वाले बैंक मैनेजर के मामलों में उनके उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि शासन द्वारा भी ऐसे बैंकर्स के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बैंकों की हायर अथॉरिटी को पत्र जारी किया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा निरस्त किए गए ऋण प्रकरणों की पुनः समीक्षा करें और पात्र पाए जाने पर स्वीकृति देवे। बैठक में निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री आर.के. शर्मा, उपसंचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल, ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला समन्वयक श्री हिमांशु शुक्ला आदि उपस्थित थे।
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770, 7222980687*