विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने शासकीय महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की समस्या को खुद जाकर हल करवाई
मनावर (पवन प्रजापत) - आज मनावर विधायक डा हीरालाल अलावा ने खुद अपनी टीम के साथ शासकीय महाविद्यालय पहुंच कर कालेज की समस्याओं को लेकर वहा पर उपस्थित छात्र छात्राओं से बात कर और उनकी समस्याओं को जाना और महाविद्यालय के प्राचार्य पंटेल जी को तुरंत सभी समस्याओं को हल करने का दिशा निर्देश दिए।।और सभी छात्र छात्राओं को अन्य कोई भी तकलीफ हो तुरंत मुझे बताए।और उनको बिरसा मुंडा निशुल्क कोचिंग क्लास के बारे में अवगत कराया।और अपना भविष्य कैसे बनाए,कैसे प्रतियोगिता में चयन कैसे हो,और इसके साथ कालेज की फैकल्टी से भी बच्चो को लेकर कैसा उनका चयन अधिक से अधिक संख्या में हो,,इस बारे में बातचीत की गई।
इसके बाद बच्चो ने आवास और स्कॉलर को।लेकर ज्ञापन दिया।इनके साथ केदार पाटीदार,राकेश मंडलोई,सुनील इसके,प्रेम पटेल,सुखदेव नर्गेशन,निज पीए दीपचंद धनगर और अन्य उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*