भारतीय संस्कृति में सेवा के अलग-अलग माध्यम है
दुख एवं कठिन समय में किसी के काम आना इस विचार को लेकर जयस ठाकुर देवराज मल्होत्रा
मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा के ग्राम मेहता खेड़ी में जयस टीम के द्वारा शोकाकुल परिवार को मदद के लिए अन्न दान जैसे ब्लड देना कपड़ा,खाना आदि देने की योजना पहले से ही चल रही है।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षण एवं धार जिले के मनावर विधानसभा के विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के मार्गदर्शन यह कार्य किया जा रहा है।आदिवासी युवा शक्ति जयस के धार जिला अध्यक्ष ठाकुर देवराज मल्होत्रा द्वारा बताया गया। कि प्रत्येक शोकाकुल परिवार को जयस टीम के द्वारा 50 किलो गेहूं दिया जाता है l17 नवंबर 2021 के मनावर तहसील ग्राम मेहता खेड़ी के रहने वाले स्वर्गीय गणपत पिता नूर जी वर्मा जी का निधन होने पर जयस टीम की ओर से 50 किलो गेहूं दिया गया। जयस मनावर अध्यक्ष सुनील जी इसके, दिनेश जी मोवेल जयस सपना जी गणावा,मोना जी सोलंकी , जिला सचिव जितेंद्र बारिया , धरमपुरी तहसील सचिव रंजीत भाबर धरमपुरी तहसील अध्यक्ष देव मुकाती ,जितेंद्र जी मकवाना अंगा जी खराड़े,अंबाराम भाई वसुनिया मोहन भाई ,सुल्ताना मुकेश वास्केल, सुनील डावर ,मुन्ना भाई कटारे अंगा जी खराड़े छोटी मंडलोई,सुनील डावर ओमजी कटारे रोमी चौहान जयस टीम उपस्थित जयस टिम ने परिवार को सहायता देते हुए कहां की भविष्य में और किसी प्रकार की सहायता करने के लिए जयस टिम हमेशा तैयार रहेगी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments