पैर फिसलने से डूबी मायूस बालिका का 18 घण्टे बाद शव मिला, पुलिस मौके पर पहुंची | Per fisalne se dubi mayus balika ka 18 ghante baad shav mila

पैर फिसलने से डूबी मायूस बालिका का 18 घण्टे बाद शव मिला, पुलिस मौके पर पहुंची 

पैर फिसलने से डूबी मायूस बालिका का 18 घण्टे बाद शव मिला, पुलिस मौके पर पहुंची

बडवाह (विशाल कुमरावत) - नर्मदा के उत्तर तट स्थित नावघाट खेड़ी चारुकेश्वर आश्रम के समीप देवउठनी एकादशी को नर्मदा नदी पर स्नान के दौरान 5 वर्षीय रिसिका पिता विजय की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की बड़ी मशक्कत के 18 घण्टे बाद शव नदी से बाहर निकाला।

पैर फिसलने से डूबी मायूस बालिका का 18 घण्टे बाद शव मिला, पुलिस मौके पर पहुंची

जानकारी के अनुसार बमनाला पंचायत के ग्राम रोयदढ़ निवासी विजय अपनी मासूम बेटी और परिजनों के साथ पंचकोशी यात्रा कर रहे थे,बुधवार दोपहर में बडवाह के चारुकेश्वर आश्रम के समीप नर्मदा नदी में स्नान करने गए थे। जहा बेटी रिसिका के पैर फिसल कर गहरे पानी में डूब गई थी। कई घंटो तक गोताखोर सुनील केवट ने अपनी टीम के साथ नदी में सर्चिंग की। 18 घण्टे बाद गुरुवार दूसरे दिन बालिका का शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए बडवाह शासकीय अस्पताल लाया गया।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post