शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खुलने, बंद होने का समय निर्धारित
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के आदेशानुसार रतलाम जिले में म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 18 के अन्तर्गत जनसुविधा की दृष्टि से शासकीय उचित मूल्य दुकानों के खुलने, बंद होने का समय निर्धारित गया है। ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने का समय प्रातः 9.00 से सायं 4.00 बजे तक तथा नगरीय क्षेत्र में प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दोपहर 3.00 बजेसे सायं 6.00 बजे तक रहेगा। अन्न उत्सव दिवस को समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानें प्रातः 9.00- बजे से सायं 5.00 बजे तक खुली रखी जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि उक्त सूचना अनिवार्य रुप से शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भी प्रदर्शित की जाए।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
ratlam