चाइल्डलाइन टीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
आगर मालवा (अंकित दुबे) - बुधवार को आगर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा हस्ताक्षर अभियान किया गया। जिसमे एसपी कार्यालय,अनुविभागीय अधिकारी, बाल श्रम विभाग, महिला सेल, परिवहन विभाग, सहित विभिन्न विभागों में जाकर जाकर हस्ताक्षर करवाए गए। साथ ही विशेष अभियान के तहत शासकीय कन्या हाय सेकेंडरी स्कूल में जाकर बच्चो को उनके अधिकार और पॉक्सो एक्ट एवम बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया।
टीम के सदस्य द्वारा टोल नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया। ज्ञात हो कि अगर चाइल्डलाइन टीम द्वारा निरंतर सराहनीय कार्य बच्चों के हित में किए जा रहे हैं बुधवार को की गई गतिविधि के इस अवसर पर काउंसलर शिवानी व्यास, टीम सदस्य संतोष परमार, धारा सिंह, रोहित कारपेंटर उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
Agar malwa