बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की विद्युत के मितव्ययी उपयोग की अपील
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी नागरिकों से सजग भूमिका की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज बिजली की बचत बहुत आवश्यक है। बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर है। यदि फालतू बिजली जलाई जाती है तो इसका बोझ सरकार पर पड़ता है। आवश्यकतानुसार ही बिजली का उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि और घरेलू उपयोग की बिजली के लिए सरकार ने 21 हजार करोड़ की सब्सिडी दी है। अधिक बिजली के उपयोग से अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता पर भी बोझ पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से विद्युत की बचत में सहयोग की अपील की।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
ratlam