स्कूल जा रही पांच बालिकाओं को पीछे से मिनी लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी, एक बालिका की मौत
बडवाह (विशाल कुमरावत) - ग्राम बरलाय में मिडिल स्कूल में पढ़ने वाली पांच बालिका पैदल स्कूल जा रही थी,तभी तेज रफ्तार मिनी लोडिंग वाहन ने पीछे से जमकर टक्कर मार दी। पांचों घायल बालिकाओं को बडवाह शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायल 14 वर्षीय शिला पिता सन्तोष को इंदौर रेफर किया था। लेकिन बलवाड़ा के समीप की शिला की मौत हो गई। उसे बलवाड़ा शासकीय अस्पताल ले जाया गया,जहा डॉक्टर अनिल कुमावत ने पुष्टि की। घायल माला,वंशिका,दीपिका,छाया का उपचार जारी है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon