युवा समाज सेवी मनोज टेम्भरे वारासिवनी-खैरलांजी तहसील में कर रहे सघन दौरा | Yiva samajsevi manoj tembhre varasivni kherlanji tahsil main kr rhe saghan doura

युवा समाज सेवी मनोज टेम्भरे वारासिवनी-खैरलांजी तहसील में कर रहे सघन दौरा

युवा समाज सेवी मनोज टेम्भरे वारासिवनी-खैरलांजी तहसील में कर रहे सघन दौरा

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मंडई-मेलो जैसे सार्वजनिक उत्सवों पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं युवा समाजसेवी श्री मनोज टेम्भरे वारासिवनी एवं खैरलांजी  विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में हो रहें विभिन्न कार्यक्रमों में पहुँचकर ग्राम के ग्रामवासियों एवं क्षेत्र के युवा साथियों के साथ देवी जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ड्रामा, डंडियार, शायरी जैसे लोक आंचलिक कार्यक्रम सहित, क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे अनेको आयोजनों में मुख्य अतिथि स्वरूप उपस्थित होकर ग्रामवासियों के साथ भारतीय संस्कृति सभ्यता के अनुरूप होने वाले कार्यक्रमों का ले रहें आनंद, और क्षेत्र के युवाओं में होने वाली अनेकों प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए युवाओं का बड़ा रहें हौसला।

युवा समाज सेवी मनोज टेम्भरे वारासिवनी-खैरलांजी तहसील में कर रहे सघन दौरा

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post