प्रयास संस्था एम आर सी परियोजना ने दी मजदूरों को ट्रेनिंग
धनौरा/छिन्दवाड़ा (जयकुमार डेहरिया) - दिनांक 9/11/2021 को प्रयास संस्था एमआरसी परियोजना के अंतर्गत जिला छिंदवाड़ा के हर्रई विकास खंड के ग्राम खिरदा मैं कार्यस्थल पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन जिसमें 32 महिला 18 पुरुष कुल 58 उपस्थित थे इस प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन जाने के विषय में जानकारी दी गई प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत में प्रवासी पंजी मैं नाम दर्ज कराने के लिए सलाह दी गई तथा साथ में परिचय पत्र आधार कार्ड ले जाने के लिए कहा गया और किसी भी आपदा आने पर मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में बताया गया तथा न्यूनतम मजदूरी मानव तस्करी बंधुआ मजदूरी बाल मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी वह प्रवासी मजदूरों रजिस्ट्रेशन के बारे में विधिवत जानकारी दी गई जिसमें जिला समन्वयक हेमराज पाटिल जन साथी फेसीलेटर दहलान शाह बरकडे जनसाथी धन लाल मरावी व वॉलिंटियर मदनलाल 11 सिया के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया गया भालपानी एवं खिरदा मैं 126महिला पुरुषों को ट्रेनिंग दी गई ।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*