एबीविपी द्वारा ज्ञापन सौंपा | ABVP dvara gyapan sopa

एबीविपी द्वारा ज्ञापन सौंपा

एबीविपी द्वारा ज्ञापन सौंपा

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा कन्याशाला हायर सेकंडरी स्कूल का स्थान परिवर्तन होने के कारण आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए थाना प्रभारी के नाम प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।  कुछ दिनों पूर्व ही प्रभारी मंत्री द्वारा कन्याशाला हायर सेकंडरी स्कूल का नवीन भवन का लोकार्पण ढोलगड रोड पर किया है और वही पर अब स्कूल संचालित हो रहा है। इसके कारण छात्राओं को नवीन भवन तक पहुँचने में काफी परेशानी का  सामना करना पड़ रहा है और बस संचालक भी छात्राओं को नही बिठा रहे हैं। जिससे छात्राएं असहज महसूस कर रही हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन दिया व उपरोक्त समस्या का समाधान नही होने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन के दौरान अभाविप धार जिला संयोजक गौरव साहू , नगर अध्यक्ष अर्जून मदारिया , अमन कावलिया , आशुतोष सरा , प्रदीप पटेल , भानु मेहता , कान्हा लौहार , विजय प्रजापत , आशा प्रजापत,  शुभम कावलिया ,  ऋषभ जैसवाल , अंकित कावलिया , कान्हा कहार , आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post