मनावर मै पत्रकारों ने माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने एवं पत्रकार कल्याण आयोग की स्थापना विषय में दिया ज्ञापन पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबंध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट पंजीकृत संपूर्ण देश में पत्रकार के हितों के लिए संघर्षरत संगठन है ज्ञात हो 16 नवंबर 2021 को संपूर्ण देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। देशभर में पत्रकारों के हितों के लिए आवाज बुलंद होगी परंतु वास्तविकता में भारतीय पत्रकारिता इस समय विकट परिस्थितियों से गुजर रही है। संपूर्ण भारत में श्रमजीवी पत्रकारों विशेषकर गैर अधिमान्य पत्रकारों पर हमले, झुटी रिपोर्ट, प्राथमिक, हत्या सहित हत्या के प्रयासों की घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है।
तथा पत्रकारों के खिलाफ विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा देशद्रोह सहित आतंकवादी गतिविधियों में सम्मिलित होने के आरोप लगाकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (क) के वाक्य व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रा यानी प्रेस की आजादी जो कि मौलिक अधिकार के अंतर्गत आते हैं जिसका वर्तमान संदर्भ में जमकर दोहन किया गया तथा निरंतर किया जा रहा है जो कि चिंतनीय है इस प्रकार की और भी समस्याओं से देश का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकारों को आज देखना पड़ रहा है अतः महामहिम माननीय राष्ट्रपति महोदय से इस ज्ञापन द्वारा मनावर के पत्रकारों ने मांग रखी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*