बालाजी स्वर्णकार पंचायत समिति के तत्वधान में अन्नकूट महोत्सव का हुआ आयोजन
आगर मालवा (अंकित दुबे) - सोयत कला-नगर से 8 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पिपलिया खेड़ा बालाजी मंदिर पर बालाजी स्वर्णकार पंचायत समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जहां समस्त समाज जन द्वारा पिपलिया खेड़ा बालाजी आरती की गई तत्पश्चात अज मेढ जी महाराज की आरती की गई अन्नकूट महोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी पत्रकार मांगीलाल सोनी सुसनेर एवं विशेष अतिथि झालरापाटन से योगेश सोनी रहे मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने उद्बोधन में मुख्य रूप से समाज को सुझाव देते हुए कहा कि समाज में फिजूल खर्च पर ध्यान दिया जाए फिजूल खर्च ना करें पूर्व विधायक बद्री लाल सोनी ने उद्बोधन खत्म होने के बाद कहा कि मैं कहीं अन्नकूट महोत्सव में गया हूं पर बालाजी जैसा अन्नकूट महोत्सव कहीं नहीं देखा साथ ही कई प्रकार की योजनाओं के बारे में युवा समाज जनों को आगे आने के लिए कहा समाज के लिए अन्नकूट महोत्सव की तरह शिविर लगाकर समाज के लोगों को बीमारी से पीड़ित है उनके लिए निशुल्क व्यवस्था कर उनका उपचार करवाने जैसी योजनाएं भी बनाई गई समिति की तरफ से अतिथि का स्वागत समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी डोंगरगांव उपाध्यक्ष द्वारकालाल सोनी सालिया खेड़ी सचिव राधेश्याम सोनी बराई रमेश सोनी गोपाल सोनी डोंगरगांव भागचंद सोनी दिलीप सोनी मीडिया प्रभारी गणेश सोनी राजेश सोनी आदि लोगों द्वारा अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी गणेश सोनी द्वारा दी गई।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*