68 वा अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन
लाबरिया (दिनेश राठौर) - आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित लाबरिया में संयुक्त तत्वाधान में सहकारिता ओं के लिए व्यापार सुगमता विषय पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ, अतिथि द्वारा किसानों के हित के लिए खाद नगद बिक्री एवं पुरानी खाद लिमिट के आधार पर खाद्य दिया जावे, यह मांग किसानों के हित के लिए अतिथियों द्वारा उठाई गई, विशेष अतिथि भा ज पा मंडल अध्यक्ष दीपक फैमस,मंडल उपाअध्यक्ष विशाल जैन ,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, मुख्य अतिथि शंकर लाल चौधरी ,रेवाशंकर वागडी, अध्यक्षता प्रशासक एवं अंकेक्षण अधिकारी भूदिप सक्सेना, संचालन मुख्य कार्यपालन अधिकारी धार शुभेन्द्रसिंह पनवार, पूर्व प्राचार्य मध्य प्रदेश राज्य सहकारी किला मैदान इंदौर से के. एल. राठौर ,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजोद के प्रबंधक बालकृष्ण सोलंकी ,एवं संस्था के प्रबंधक गोवर्धन पटेल, लेखापाल जगदीशचंद मारू, और बरमण्डल के पूर्व प्रबंधक बद्रीलाल गोयल, किसान रुगनाथ दांतलेचा, रामचन्द्र मारू,आदि मौजूद थे आभार लक्ष्मीनारायण चावड़ा ,
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*