महा वेक्सीन अभियान में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष की नाराजगी | Maha vaccination abhiyan main vidhayak or nagar parishad adhyaksh ki narazgi

महा वेक्सीन अभियान में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष की नाराजगी

महा वेक्सीन अभियान में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष की नाराजगी

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर के निजी स्कूल में बुधवार महा वैक्सीन अभियान का आयोजन किया गया जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण वहां पर कई खामियां देखने को मिली मौजूद अतिथि विधायक पाची लाल  मेड़ा एवं नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की गौरतलब है कि उपरोक्त अभियान में शेष टीकाकरण हो इसके लिए प्रशासन प्रयासरत  तो है लेकिन जहां पर कार्यक्रम  था न तो वहां पर कोई जवाबदर था नहीं अन्य अधिकारी मौजूद यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे ऐसे में विधायक मेडा एवं नगर परिषद अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने बताया कि आयोजित अभियान में मौजूदा अधिकारियों ने पूर्व में तैयारी कर जन जागरूकता पहुंचाना थी लेकिन यह सब लापरवाही के चलते नहीं हुआ नगर परिषद अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कलेक्टर से शिकायत की बात कही हालांकि  बाद में कार्यक्रम में फीता  काटकर विधिवत शुभारंभ किया लेकिन वैक्सीन अभियान लापरवाही की भेंट चढ़ गया।

महा वेक्सीन अभियान में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष की नाराजगी

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post