अन्नकूट महोत्सव संपन्न | Annakut mahotsav sampann

अन्नकूट महोत्सव संपन्न

अन्नकूट महोत्सव संपन्न

केसूर (नितेश परमार) - श्री गुजराती सेन समाज राजोद द्वारा श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया अन्नकूट महोत्सव के लाभार्थी  श्री #कैलाश_जी_सेन एवं उनका परिवार था भगवान की आरती के लाभार्थी #श्री_विनोद_जी_परमार राजगढ़ पारा वाले के द्वारा 15000 की बोली लगाकर महा आरती का लाभ लिया गया।

अन्नकूट महोत्सव संपन्न

उत्सव की पूर्व संध्या पर भगवान श्री सत्यनारायण की कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया  जिसमें भक्तों ने बहुत आनंद लिया महोत्सव में दूर-दूर से बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित हुए । रामचंद्र जी बडवैली, शांतिलाल जी सोलंकी हरिद्वार,शिवनारायण जी सिमलावदा, ओम प्रकाश जी सेन नागदा, डॉ अशोक जी परमार कानवन, शंकर लाल जी सेन बदनावर, अशोक जी परमार मांडव,  किशोर जी सेन   सुरेश जी सेन  दिनेश जी  सेन  बदनावर, राजेंद्र जी सेन , दिलीप जी सेन ,अनिल जी  सेन   सुनील जी  सेन   योगेश जी सेन  राजोद, गोपाल जी सेन बदनावर अनिल परमार  केसूर   मूलचंद जी परमार  सारंगी  और भी कई गावों के लोग  उपस्थित थे।

अन्नकूट महोत्सव संपन्न

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post