डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आनंदम: दीपावली मिलन एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित | District project anandam dipawali milan evam anek karyakram ayojit

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आनंदम: दीपावली मिलन एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आनंदम: दीपावली मिलन एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - लायंस क्लब (ओजस) जावरा द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आनंदम के अंतर्गत दीपावली मिलन समारोह एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए । संस्था की अध्यक्ष रेखा रावल, सचिव कल्पना भटनागर एवं कोषाध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने बताया कि सार्थक दीपावली के अंतर्गत शांतिवन चौपाटी मे गरीब बस्ती में मिठाई, फटाके, दीपक, पूजन सामग्री, साड़ियां एवं बच्चों को परिधान वितरित किए गए । महिला सफाई कामगार एवं स्वास्थ्य महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा उन्हें पुष्प माला पहनाकर साड़ियां एवं मिठाई वितरित की गई । संस्था के पदाधिकारियों ने जीवदया सोसाइटी में चारा एवं गुड़ खिलाया गया । गरीब बस्ती में गरम शॉल एवं कंबल प्रदान करने के साथ ही  अन्नकूट महोत्सव मनाया गया । इसी के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया । पदाधिकारियों ने एक दूसरे के घर जाकर दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त की । इन सभी कार्यक्रमों में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रजनी अरोड़ा पूर्व अध्यक्ष समता वर्मा, आशा खारीवाल, यासमीन खान ,कामिनी राठौर, ज्योति जोशी, दीपिका सोनी, संतोष शर्मा, कृष्णा पोरवाल, चंचल गादिया, रमा अग्रवाल, पुष्पा सोनी, वर्षा अरोड़ा, ममता सोनी, मंजू शर्मा, संगीता सोनी, सुशीला मंडवारिया, प्रीति स्वर्णकार, विमला भावसार, दीपिका सिंह डोडिया, एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अमिता कैथवास का योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष सुनीता सुधीर जैन ने आभार माना ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post