गोसेवक सोनाली पंवार का विधायक सचिन बिरला ने सम्मान किया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - विधायक सचिन बिरला ने क्षेत्र की जानीमानी गौसेवक सोनाली पंवार का सम्मान किया और गौसेवा के क्षेत्र में सोनाली द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विधायक ने कहा कि सोनाली सड़कों पर विचरण कर रही गायों की चिकित्सा कर उनकी प्राणरक्षा करती है। सोनाली सच्चे अर्थों में गौ सेवक है। मूक प्राणियों की सेवा बड़े परोपकार का कार्य है। सोनाली ने बिरला के समक्ष मांग रखी कि यदि गौसेवा के लिए भूखंड मिल जाए तो गौसेवा के कार्य को और अधिक बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। बिरला ने आश्वस्त किया कि गौसेवा के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी।
इस दौरान भाजपा नेता दिलीप पटेल ने भी सोनाली का स्वागत किया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
khargon