राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे से मिले गढ़वाल समाज के प्रतिनिधि एवं मंडल ने मुलाकात कर अपनी मांग रखी
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन के आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन विभाग मंत्री माननीय श्रीमान रामकिशोर कावरे जी से आज कार्यालय में गढ़वाल समाज के श्री संजू ब्रम्हे, श्री गजेंद्र भारद्वाज, सचेन्द्र सिलेकर, श्री संजू वराडे, श्री दीपक स्वामी, श्री राम ब्रम्हे, श्री करण सिल्हारे, श्री शिवलाल अजीत, श्री श्याम बनवाले, श्री नन्दू चावले, श्री राजू बोस, श्री सुरेंद्र वराडे, श्री कमलेश शिववंशी, श्री लालू धानेश्वर, श्री चमन ब्रम्हे, श्री बैसाखू सिल्हारे, सागर एवम अन्य सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति में मुलाकात कर अखिल भारतीय गढ़वाल समाज के संगठनकर्ता प्रथम अध्यक्ष ब्रम्हलीन श्री मुरारी लाल जी ब्रम्हे की छायाप्रति भेंट कर गढ़वाल स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में जिला मुख्यालय बालाघाट में स्मारक तथा छात्रावास बनाये जाने के लिए भूमि आबंटन करने हेतु मांग पत्र दिया गया है । साथ ही आयुष मंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज चौहान जी का दिनाँक 19/8/2018 को कोसमी चौक में गढ़वाल समाज द्वारा स्वागत सत्कार कर गढ़वाल स्वतन्त्रता सेनानियों की स्मृति में जिला मुख्यालय में स्मारक तथा छात्रावास के लिए भूमि आबंटन करने के लिए मांग पत्र दिया गया है।*
*गढ़वाल समाज की बालाघाट में छात्रावास के लिए भूमि की मांग बहुत दिनों से गढ़वाल समाज द्वारा की जा रही है जिसके सम्बन्ध में माननीय मंत्री श्री कावरे जी द्वारा शासन से गढ़वाल समाज को भूमि दिलाने की हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया हैं। हिरापुर मंडल के उपस्थित बन्धुओं की तरफ से श्री करण सिल्हारे एवम श्री गजेंद्र भारद्वाज द्वारा हिरापुर स्थित गढ़वाल स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्मारक का जीर्णोद्वार कराने के सम्बन्ध में विषय रखा गया जिस पर माननीय मंत्री कावरे जी द्वारा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया है। श्री संजू ब्रम्हे द्वारा परसवाड़ा में निर्माणधीन भवन के लिए विधायक निधि से राशि प्रदान करने का निवेदन किया गया जिसे माननीय मंत्री श्री कावरे जी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया है।*
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*