दो वाहन पर मय खनिज राजसात की कार्यवाही की गई | Do vahan pr may khanij rajsat ki karyawahi ki gai

दो वाहन पर मय खनिज राजसात की कार्यवाही की गई

दो वाहन पर मय खनिज राजसात की कार्यवाही की गई

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी रविन्द्र द्वारा 14 अक्टूबर को भ्रमण के दौरान जॉच चैकी अलीराजपुर में रेत का अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एमएच 18 बीजी 5094 पाया गया। वाहन मालिक सुजल कंस्ट्रक्शन ग्राम पलासनेर तहसील सिरपुर जिला धुले के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार से वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 0654 को भी अवैध रेत परिवहन करते हुए पाया गया। वाहन मालिक अभिषेक पिता राजकुमार जायसवाल निवासी धामनोद के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। मप्र गौण खनिज नियम 1996 के अंतर्गत जप्तशुदा वाहन क्रमांक एमएच 18 बीजी 5094 व वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 0654 को म.प्र गौण खनिज नियम 1996 के अंतर्गत जप्तशुदा मय खनिज रेत को राजसात की कार्यवाही कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा की गई। राजसात वाहनों एवं खनिज का विहित नीलामीध्निविदा प्रक्रिया द्वारा निवर्तन किया जाएगा।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News