‘‘मेने जब भी मुसीबत मे पुकारा है ख्वाजा, दे दिया तूने मुश्किल मे सहारा या ख्वाजा"
निस्बती एवं सुफियाना कलामो से सजी सरकार की महफिल
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कौमी एकता के प्रतिक हजरत सैयद मीर एवज अली सरकार र.अ. के 95 वें उर्स के मौके पर गत गुरुवार रा़त्री को आस्ताना-ऐ-होज उर्स कमेटी के तत्वाधान मे मेहफिले षमां कव्वाली का शानदार आयोजन किया गया। जिसमे देष के मष्हुर फनकार जुनेद सुल्तानी बदायुं उप्र एवं मप्र के फनकार षाहिद सलाम साबरी ने निस्बती एवं सुफियाना कलामो से मेहफिल में जोरदार षमा बांधा। कार्यक्रम रात्री 10ः30 को प्रारंभ हुआ जो अलसुबह तक चलता रहा। ठिठुरती ठंड मे श्रोतागंण अलसुबह तक कव्वाली का आनंद लेते रहे। इस अवसर पर मप्र एवं गुजरात व आसपास के जिलो व शहरो के श्रद्धालुगंण शामिल हुए।
*अलसुबह तक चलता रहा मेहफिल का दौर*
इसके पुर्व जामा मस्जिद चैक से गत गुरुवार दोपहर को संदल-चादर का जुलुस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया। जहां आस्ताने औलिया बाबा की दरगाह पर पर संदल व चादर पेष की गई। इस दौरान बाबा की दरगाह पर देष की खुषहाली, अमन-चेन की सामुहिक रुप से दुआंए की गई। वहि रात्री को स्थानिय जामा मस्जिद चैक पर मेहफिले षमां कव्वाली का आयोजन पीरे तरीकत, षहर काजी सैय्यद अफजल मियां की जेरे सरपरस्ती मे किया गया। कार्यक्रम मे सैय्यद निजामुददीन बाबा, सैय्यद रुकनुदीन बाबा, सैय्यद आरिफ मियां, सैय्यद हनिफ मियां, सैय्यद जमालुद्दीन बाबा मोजुद थे। फनकार जुनेद सुल्तानी ने नात-ए-रसुल, मौला अली, पिराने पीर, ख्वाजा गरीब नवाज और हजरत मीर एवज सरकार की षान मे सुफियानो-निस्बती कलामो की एक से बढकर भी षानदार प्रस्तुति पेषकर श्रौताओ की खुब दाद बटौरी। सुल्तानी ने ‘‘कर दो करम की एक नजरिया मेहबूबे सुबहानी, जैसे मेरे सरकार है वैसा किरदार है, सदका मोला अली आओ मेरी लाज निभा जाओ, पुकारो शाहै जिला को पुकारो, बदल जाएंगी किस्मत बेशहारो, मेने तुझे जब भी मुसीबत मे पुकारा ख्वाजा, दे दिया तूने मुश्किल मे सहारा ख्वाजा’’ सहित एक से बढकर एक कलाम पेष किए। फनकार सुल्तानी के सुफियाना कलामो ने लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया। उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम को दिल से सराहा ओर सादातो एवं मोजुद श्रौताओ ने फनकारो पर नजराना स्वरुप रुपयो की बोछार षुरु कर दी।
*सामुहिक प्रसादी का किया वितरण*
उर्स के समापन पर षुक्रवार को श्रद्धालुओ के लिए सामुहिक प्रसादी लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या मे लोगो ने प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर सैय्यद अबुल हसन, सैयद अषफाक मियां, उर्स कमेटी संरक्षक सैय्यद मोहसिन मियां, सदर षाहनवाज निजामी बुलेट, कार्यक्रम अध्यक्ष एडवोकेट जुनेद कुरैषी, नायब सदर ईमरान मदनी, तोसिफ एलची, साजिद निजामी, षानु मंसुरी, सकलेन कुरैषी, अमन मुगल, लालु मंसुरी, मोईन एलची, रुहेल कुरैषी, अबरार पठान, फरीद पठान, सेफान कुरैशी, षोएब मकरानी सहित नगर व आसपास के षहरो से बडी संख्या मे श्रद्धालुगंण मोजुद थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*