अटेर अंचल की धार्मिक भावनाओं से ना हो खिलवाड़ - बौहर | Ater anchal ki dharmik bhavnao se na ho khilwad

अटेर अंचल की धार्मिक भावनाओं से ना हो खिलवाड़ - बौहर

अटेर अंचल की धार्मिक भावनाओं से ना हो खिलवाड़ - बौहर

भिंड (मधुर कटारे) - कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व बटेश्वर धाम में दीपदान के लिये जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अटेर चंबल घाट पर नाव संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

अटेर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी समाजवादी नेता बीके बौहरे द्वारा अटेर अंचल की जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु गांव गांव जारी जन संवाद यात्रा के दौरान संकलित की गई अति गंभीर समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम अटेर उदयवीर सिंह के माध्यम से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सुप्रसिद्ध तीर्थ बटेश्वर धाम (बाह,आगरा) में प्रतिवर्ष कार्तिक माह में लगने वाले प्रसिद्ध मेले में अटेर अंचल के ग्रामीण भारी तादात में भाग लेते हैं विशेषकर पूर्णिमा के दिन होने वाले दीपदान कार्यक्रम में अंचल से हजारों की संख्या में ग्रामीण जन बटेश्वर धाम में एकत्रित होते हैं। इस बार के मेले में भाग लेने हेतु अटेर चंबल घाट पर नाव की सुविधा न होने से अंचल के ग्रामीण जन बेहद आक्रोशित हैं अतः अंचल के ग्रामीण जनों की धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए तत्काल आगरा डीएम से बात कर कार्तिक पूर्णिमा से पूर्व नाव संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई कि इस वर्ष अंचल में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के मुआवजा वितरण में भारी भेदभाव पूर्ण अनियमितताओं की शिकायत अंचल के ग्रामीण जनों ने की है जो कि बेहद गंभीर विषय है क्योंकि भिंड जिले को संपूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है अतः पिछले वर्ष के बाढ़ पीड़ितों की पुरानी लिस्ट निकलवाकर अटेर अंचल के बाढ़ से पीड़ित हुए सभी किसानों को तत्काल एक समान मुआवजा वितरण किया जावे।इस अवसर पर एडवोकेट अजय आर्य इंदल सिंह यादव बृजेश दीक्षित राधाकमल पुरोहित अनवर सिंह यादव नरसिंह जम्हौरा  पप्पू घिनोंची शिव कुमार दीक्षित कल्लू दादा जसमंतसिंह नावली हार संजय पुरोहित रामनरेश यादव वीरेंद्र यादव खेमराज खिदरपुरा रामशंकर यादव नावली हार उदय वीर सिंह नावलीहार अनिल कुमार दीक्षित संतोष यादव नरसिंह संतोष शर्मा उद्योग गढ़ सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित हुए।।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post