मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे के जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री कावरे के जन्मदिन पर बघोली में स्वास्थ्य शिविर एवम विविध धार्मिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आयुष मंत्री ने आपजन के बिच मनाया अपना जन्म दिवस कार्यक्रम मेंस्थित 337 मरीजों का हुआ उपचार, 26 यूनिट रक्तदान भी हुआ
मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे के जन्म दिवस के अवसर पर मंत्री जी के गृह ग्राम बघोली में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । ग्राम बघोली में दोपहर 12 बजे से शाम 06 बजे तक रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, आयुष चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण, दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुल 337 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उपचार किया गया और युवाओं द्वारा रक्तदान भी किया गया।
ग्राम बघोली में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में युवाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों की जीवन रक्षा के लिए पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया गया और इस शिविर में कुल 26 यूनिट रक्तदान हुआ है। इस शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य भी किया गया और 31 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। शिविर में नेत्र रोगियों की जांच कर 150 लोगों को चश्मा का वितरण किया गया। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर ग्रामीणों को आयुर्वेद एवं योग का महत्व बताया और चिकित्सा की प्राचीन आयुर्वेद पद्धति को अपनाने की सलाह दी। ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे अपने घरों में और बगीचे में औषधीय पौधों को अवश्य लगायें। इसमें तुलसी, गिलोय, अदरक, एलोवेरा, लहसुन, अजवाईन आदि प्रमुख है।
ग्राम बघोली में पहली बार इस तरह के आयोजन से ग्रामीण बहुत खुश हुए और उन्होंने आयुष मंत्री श्री कावरे को दीर्घायु होने के लिए शुभकामनायें दी
वही बालाघाट जिले भर के वरिष्ट नेता सहित उनके चाहने वालों का उनसे भेट कर हर्षोल्लास के साथ जन्म उत्सव मनाया गया,
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*