भारतीय किसान संघ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन | Bhartiya kisan sangh ke dvara karyashala ka ayojan

भारतीय किसान संघ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन

भारतीय किसान संघ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन

शाजापुर (मनोज हांडे) - भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर दुपाड़ा रोड शाजापुर में जैविक खेती देसी बीज एवं गोपालन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

भारतीय किसान संघ के द्वारा कार्यशाला का आयोजन

जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन किसान देवता भगवान बलराम का पूजन अर्चना कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बीज प्रमुख श्री कृष्ण मुरारी जी मालवा प्रांत अध्यक्ष राम प्रसाद जी सुरिय प्रांत महामंत्री रमेश जी दांगी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मोहन जी चौधरी प्रांत उपाध्यक्ष डूंगर सिंह जी एवं देवास शाजापुर जिले के जिला जैविक प्रमुख एवं जिला अध्यक्ष गोपालक किसान एवं जैविक खेती करने वाले किसान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कृष्ण मुरारी जी द्वारा गोपालक रूप सिंह जी आंजना का स्वागत किया जैविक खेती के लिए रामचंद्र जी गोठी गुंसी एवं रविंद्र ठाकुर का स्वागत किया गया।

एवं कार्यक्रम में उद्बोधन के माध्यम से बताया कि जब तक देश का किसान गोपालन फलदार पेड़ लगाना जैविक खाद बनाना।

घर का बीज बनाना नहीं अपना आएगा एवं बाजार के भरोसे रहकर रासायनिक खाद बीज एवं दवाई खरीद कर चलता रहेगा तब तक किसान समृद्ध नहीं हो सकता क्योंकि इसमें जमीन उत्पादन एवं शरीर एवं धन  का नाश हो रहा है इस रासायनिक जहर के द्वारा जमीन की रोग प्रतिरोधक क्षमता समाप्त हो चुकी है इसके लिए देसी गाय के गोबर से खाद तैयार करें क्योंकि देसी गाय के गोबर में 1 किलो गोबर  एवं 1 लीटर गोमूत्र में करोड़ों उपयोगी जीवाणु पाए जाते हैं जो जमीन उत्पादन दोनों को सुधार करते हैं इसलिए किसान गोपालन करके देसी  खाद अपना है।

देसी बीज किसान ज्यादा से ज्यादा घर का बना बीज उपयोग करें इसके लिए अच्छी क्वालिटी का बीज खेतों से निकालकर इकट्ठा करें घर का बना बीज ज्यादा से ज्यादा उपयोगकरें जिससे मार्केट में किसानों के बीच के नाम पर लूटा जा रहा है इससे बचा जा सके।

देसी गाय पूरे विश्व में सबसे ज्यादा दूध एवं जैविक खाद गोमूत्र देने वाली माता है जिसके दूध गोबर एवं गोमूत्र में हजारों प्रकार के उपयोगी बैक्टीरिया पाए जाते है  जो खेती एवं मानव शरीर के लिए बहुत उपयोगी है इसके लिए देसी नस्ल की अच्छी गाय प्रत्येक किसान परिवार में होना आवश्यक है जिसमें अच्छी देसी नस्ल की गाय जो अच्छा दूध देती है मारवाड़ी मालवीय गुजराती आदि गाय रखी जाए।

इसी प्रकार देश के किसान को गोपालन करना फलदार पेड़ लगाना जैविक खाद बनाना घर का बीज बनाना जैविक खेती अपनाकर अधिक लागत एवं जहर युक्त खेती से बचा जा सकता है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घनश्याम जी पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राजबहादुर सिंह गुर्जर जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यालय मंत्री लखन सिंह राजपूत जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदियाशाजापुर तहसील अध्यक्ष ज्ञान जी पाटीदार सुजालपुर तहसील अध्यक्ष चंद्र सिंह सिसोदिया कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम जी गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ सिंह तोमर जिला कार्यकारिणी सदस्य ललित नागर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post