आंगनवाड़ी में फिर गुंजी बच्चों की किलकारी, नन्हे-मुन्ने बच्चों को विधायक ने बांटे फल
बोरगांव (चेतन साहू) - कोरोना संक्रमण काल के चलते बीते लगभग 2 वर्षों से बंद पड़ी आंगनबाड़ियों में मंगलवार को फिर बच्चों की किलकारियां गूंज उठी।
मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के नवीन दिशा निर्देश के मुताबिक मंगलवार से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को विधिवत रूप से शुरू हुआ।
इस कड़ी में मंगलवार को आंगनवाड़ी क्रमांक एक में सभी आंगनवाड़ी के कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी में पहुंचे हुए बच्चों का तिलक लगाकर एवं आरती कर स्वागत सत्कार किया गया।
इस मौके पर विधायक विजय चौरे, पुनाराम बाविस्टाले ब्लॉक अध्यक्ष नगर कांग्रेश बोरगांव के पदाधिकारी एवं सदस्य के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में विजय चौरे के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर नगर कांग्रेस के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को फलों का वितरण किया गया।
कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने के लिए विधायक के हस्ते बोरगांव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर विधायक ब्लॉक अध्यक्ष आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता सहायिका नगर कांग्रेस के पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग स्टाफ उपस्थित थे।