बलवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्वालू घाट की कटी घाटी के रेलवे ट्रैक पर सिर व पैर कटा शव मिला
बडवाह (विशाल कुमरावत) - बलवाड़ा थानान्तर्गत ग्वालू घाट की कटी घाटी के रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक का सर कटा शव।सुबह ट्रैक पर निकले रेलवे के गैंगमेन रसिका सेनापति को रेलवे क्रासिंग से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर आदमी का सर व पैर कटा शव दिखाई दिया।जिसकी सूचना तुरंत गैंगमेन ने बलवाड़ा पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई शंकरसिंह मुजाल्दे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।साथ ही खरगोन से फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।फॉरेंसिक अधिकारी सुनील मकवाना ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव ट्रेन से कटा हुआ प्रतीत हो रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।मौका मुयायना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बड़वाह भेजा।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments