गोपाल गौशाला में पधारे स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट के पूज्य दिव्य स्वरूप स्वामी जी बड़ौदा अखलाद एवं उनके शिष्य | Gopal goshala main padhare swaminarayan mandir trust ke pujya divya swarup swami

गोपाल गौशाला में पधारे स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट के पूज्य दिव्य स्वरूप स्वामी जी बड़ौदा अखलाद एवं उनके शिष्य

गोपाल गौशाला में पधारे स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट के पूज्य दिव्य स्वरूप स्वामी जी बड़ौदा अखलाद एवं उनके शिष्य

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - स्वामीनारायण प्रभु का सभी सदस्यों पूजन किया उन्होंने सभी गाय माता के दर्शन किए और गौशाला की व्यवस्था की जानकारी ली और उन्होंने आशीर्वचन में कहा कि गौशाला में जो भी व्यक्ति गौ सेवा में तन मन धन कार्य करता है वह बहुत प्रशंसनीय और वंदनीय है सभी व्यक्तियों को गाय माता की सेवा करना चाहिए जिससे गाय माता वृद्धावस्था में कत्लखाना में नहीं जाएगी है और सभी गाय माता की सेवा होगी गौ रक्षा समिति के सक्रिय सदस्य रमेश भाई सोमानी के जन्म दिन के अवसर पर गुरु जी ने ढेर सारी शुभकामना दी और उनका पुष्पमाला से स्वागत किया।

गोपाल गौशाला में पधारे स्वामीनारायण मंदिर ट्रस्ट के पूज्य दिव्य स्वरूप स्वामी जी बड़ौदा अखलाद एवं उनके शिष्य

साथी उनके जीवन में सुख समृद्धि और दीर्घायु की मंगल कामना  की गौ रक्षा समिति सभी सदस्यों की अलीराजपुर एवं नानपुर के सभी सदस्यों की स्वामी ने प्रशंसा की अलीराजपुर से रमेश भाई सोमानी एवं कैलाश चंद गुप्ता भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मंत्री के कैलाश नामदेव, कैलाश शीलाका एवं नानपुर से डॉ रामेश्वर गुप्ता ,सीताराम  संतोष कुमार रामदास वाणी (गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष)  तरुण कुमार लीला राम वाणी, नटवर भाई  दिलीप वाणी कमलेश केशव विवेकानंद गुप्ता मनीष कुमार हीरालाल वाणी, योगेश वाणी, रोनक वाणी, नितेश वाणी, गोपाल चौहान, आदि मौजूद थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post