पुलिस थाने मे फेरबदल एक दर्जन से अधिक तबादले
धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर थाने पर सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक एवं आरक्षको के तबादले हुए प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक उप निरीक्षक शंकर सिंह मंडलोई का सादलपुर तबादला हुआ वही प्रधान आरक्षक महेश जाट घाटाबिल्लोद रूपराम तानपुरे एंव दीपेंद्र ठाकुर का धरमपुरी तबादला हुआ आरक्षक आशीष पाल सुनील चौहान श्री राम पवार संतोष चौहान का धरमपुरी आरक्षक चन्दर गावर का सागौर गंगाराम बघेल सुनील भूरिया का मांडव तबादला हुआ आरक्षक विजय सिंह का पीथमपुर एंव आरक्षक धर्मेंद्र यादव का धामनोद थाने से एसडीओपी कार्यालय धामनोद तबादला हुआ एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ सीमा तरोले को धरमपुरी पदस्थ किया गया इनमें से अधिकांश पुलिसकर्मी विगत कई वर्षों से थाने पर पदस्थ थे कई बड़ी वारदातों के खुलासे करने में उपरोक्त प्रधान आरक्षको एवं आरक्षको की महत्वपूर्ण भूमिका रही आम जनता से भी इनका व्यवहार काफी मिलनसार रहा
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*