बड़वाह में बैंकों का क्रेडिट आउट रिच केम्प का हुआ आयोजन | Badwah main banko ka credit out rich camp ka hua ayojan

बड़वाह में बैंकों का क्रेडिट आउट रिच केम्प का हुआ आयोजन

बड़वाह में बैंकों का क्रेडिट आउट रिच केम्प का हुआ आयोजन

बडवाह (विशाल कुमरावत) - स्थानीय जनपद पंचायत सभागृह में युनिअन बैंक शाखा द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी बैंकों द्वारा कुल 205 खातों में 11.03 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को वितरित किया गया। जिसमें पीएम स्वनिधी, सीएम स्वनिधी, पीएमईजीपी, एसएचजी, पीएमएमवाय, होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन एवं कृषि से संबंधित केसीसी, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रकचर इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला अग्रणी प्रबंधक संदीप मुरुड़कर, नाबार्ड डीडीएम विजेंद्र पाटिल, एनआरएलएम जिला प्रबंधक किरण कठाने, युनिअन बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री विजय कुमार और जनपद प्रतिनीधी श्री आनंदराव लोणकर उपस्थित रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा विभिन्न बैंक शाखाओ के प्रबंधकगण के द्वारा  हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए इसके साथ ही हितग्राहियों को समाजिक सुरक्षा व बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। नाबार्ड डीडीएम विजेंद्र पाटिल द्वारा नाबार्ड द्वार संचालित योजनाओ की जानकारी दी गयी । युनिअन बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री विजय कुमार द्वारा सामजिक सुरक्षा से सम्बधित योजना जैसे धानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक ग्रहाकांे को जोड़कर लाभ दिलाना है। एनआरएलएम जिला प्रबंधक किरण कठाने द्वारा समुह के ऋण के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आजाविका मिशन के अंतर्गत सहुम ऋण को समय पर भुगतान करे और 5 से 10 लाख का ऋण लेने की योजना बनाये। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया, एमपीजीबी बैंक, एसबीआई, युबीआई, बीओबी, पीएनबी, एचडीएफसी, एक्सिस, केनरा, इंडिअन बैंक और अन्य बैंकों के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के शाखा प्रबंधक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन युनिअन बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री विजय कुमार और श्री इंद्रलाल पुनासि ने किया।

बड़वाह में बैंकों का क्रेडिट आउट रिच केम्प का हुआ आयोजन

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News