विकासखंड के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे में लिया भाग
मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - विकासखंड मोहन बड़ोदिया में राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे एनएएस की कुल 37 चयनित शालाएं थी कक्षा 3 की 8, कक्षा 5वी की 7 एवं कक्षा आठवीं की 12शालाए थी इसी प्रकार कक्षा दसवीं की 10 शालाए का चयन राज्य स्तर पर किया गया था जिसमें 12 नवंबर को राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे के टेस्ट का आयोजन हुआ। विकासखंड में कक्षा तीसरी में 139 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, कक्षा पांचवी में 178 बच्चों ने भाग लिया एवं कक्षा आठवीं में 251 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 277 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस संबंध में श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय एवं श्रीमान जिला परियोजना समन्वयक महोदय जिला शाजापुर के मार्गदर्शन में विकासखंड मोहन बड़ोदिया के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक अंकुर समूह बालचंद कारपेंटर, अशोक कारपेंटर का विशेष मार्गदर्शन रहा। विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी गोकुल प्रसाद कुलमिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड में बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय अचीवमेंट सर्वे में बड़े ही रूचि पूर्वक उत्साह पूर्वक भाग लिया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*