मना खाटू श्याम का जन्मदिन लगाया 56 भोग, कांटा केक, देर रात तक चली श्याम भजन की धुन
केसूर (नितेश परमार) - केसूर के मुखर्जी चौक में श्याम बाबा का जन्मदिन परमार परिवार की ओर से बड़े धूमधाम से मनाया गया श्याम भजन देर रात तक भजन गायक सुजीत उपाध्याय एवं उसकी टीम द्वारा मनमोहित भजनों की प्रस्तुति दी श्याम प्रेमी हिमांशु परमार एवं श्याम परिवार के अनिल राठौड़ शंकर कुशवाह संदीप साल्वी गणेश सुनेर नितेश परमार मोहन परमार आदि भक्तों द्वारा बाबा श्याम का देर रात केक काटकर जन्मदिन मनाया श्याम कीर्तन में श्याम प्रेमियों के साथ साथ बच्चों व महिलाओं की भी भागीदारी रही केसूर क्षेत्र में पहली बार श्याम बाबा का कीर्तन एवं छप्पन भोग का आयोजन किया पंडित सुजीत उपाध्याय मैं अनेक श्याम भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया इसमें बदनावर से नितेश शर्मा दिग ठान प्रदीप कुशवाह एवं खजुराहो से बुर्के लाल सेन ने अपनी प्रस्तुति दी श्याम जन्मोत्सव पर अखंड ज्योत फुल वर्षा इत्र वर्षा का भी आयोजन किया गया श्याम प्रेमी हिमांशु परमार ने सभी का आभार माना।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*