मुंडा जी की जयंती पर चल समारोह निकाला
राजोद (रामलाल सगित्रा) - आज दिनांक 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जी की जयंती को लेकर जयस द्वारा एक चल समारोह ग्राम सिंदूरिया से चौकीरूंडा, मोयाखेड़ा, इमलीपाड़ा, हनुमंतया, खेरखेडा, नीपावली, नदलाई होता हुआ राजोद पहुंचा ! राजोद बस स्टैंड से पैदल चल समारोह निकालते हुए रानीखेडी स्थिति कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंचा जहाँ पर एक सभा मे परिवर्तित जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओ को भारत सिंह सोलंकी, हॉस्टल अधीक्षक महेश सोलंकी सर, मुनिया सर, सरदारपुर जयसअध्यक्ष अखिलेश डामोर द्वारा संबोधित किया गया ! इस अवसर पर सुनील डामोर, गोपाल दायमा, दिलीप कटार, मदन मुनिया, बाबूलाल ओसरि, अर्जुन खराड़ी, रामचन्द्र मेड़ा, अनिल खराड़ी, अल्पेस जमनिया आदि लोग उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad