पानी का महत्व सिर्फ अन्नदाता ही समझ सकता है | Pani ka mahatv sirf anndata hi samajh sakta

पानी का महत्व सिर्फ अन्नदाता ही समझ सकता है

क्योंकि बिना पानी के से फसल पकाने में बहुत ज्यादा समस्या रहती है ऐसा ही एक उदाहरण 

पानी का महत्व सिर्फ अन्नदाता ही समझ सकता है

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत  सोंडुल के युवाओं का देखने को मिला है । यहां पर नाले पर लगभग 20 से 25 साल पुराना एक नाले पर छोटा सा डैम बनाया गया था। जिसके गेट ग्रामवासी अपने उपयोग के लिए ले गए थे।क्योंकि नाले में पानी ना होने के कारण ही खुले में पड़े थे। इसलिए ग्राम वासियों ने उसे अपने निजी उपयोग के लिए ले गए थे।लेकिन यहां के युवाओं ने पूरे ग्रामीण क्षेत्र से गेट के बारे में जानकारी निकाल कर सभी से उन्हें वापस लेकर डैम में लगा दिए गए क्योंकि इस क्षेत्र में पानी की बहुत कमी है। और सन 2013 14 से किसान पाने के लिए राह देख रहे थे ओमकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर का लेकिन इस बार नहर का पानी सोंडुल तक आ गया। 

पानी का महत्व सिर्फ अन्नदाता ही समझ सकता है

और जब सोंडुल में नाले में खोरवाल खोला गया तो युवाओं ने इस पानी को स्टार्ट करने के लिए अपने परिश्रम से सारे डैम के गेट लगाया जाए। जिससे आप सिंचाई के लिए बहुत लाभ होगा। इस सराहनीय कार्य में निम्न युवाओं का सहयोग रहा जो ग्राम पंचायत सोडुल के सातपूरा फलिया के रहने वाले युवा हैं। दिनेश मणडलोई, हीरालाल मंडलोई जयपाल आवासे से नाहर सिंह बुंदेला परमानंद चौहान गोलू मंडलोई आदि युवा सोंडुल के ने यह कार्य किया है।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News