सरस्वती शिशु मंदिर मैं छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण | Saraswati shishu mandir main chhatrao ka kiya swasthya parikshan

सरस्वती शिशु मंदिर मैं छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सरस्वती शिशु मंदिर मैं छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

आगर मालवा (अंकित दुबे) - स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर आगर-मालवा में आज कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत एनीमिया मुक्ति अभियान के अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ब्लडप्रेशर, कद की लम्बाई, वजन, और हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जाँच की गई वो उन्हें सेनेटरी पेड, मास्क व हीमोग्लोबिन सायरप वितरित किए गए । श्री चंदन कुमार शर्मा मैनेजर एल्केम वेब लिमिटेड मुंबई व संदीप कुमार विश्वकर्मा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ने बताया कि भारत में 100 में से 40 लोग एनीमिक है । डॉ.एम.के. पाटीदार व डॉ.बालकृष्ण सोलंकी के मार्गदर्शन में परीक्षण सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर केम्प को-ऑर्डिनेटर श्री चक्रवर्ती शर्मा व सहयोगी केम्प को-ऑर्डिनेटर विजेन्द्र तिवारी व अंकित तिवारी भी उपस्थित थे । उक्त जानकारी अरविन्द सक्सेना ने दी ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post