यादव को मुंदी का पवार को भीकनगांव का प्रभार | Yadav ko mundi ka pawar ko bhikanganv ka prabhar

 यादव को मुंदी का पवार को भीकनगांव का प्रभार

यादव को मुंदी का पवार को भीकनगांव का प्रभार

धामनोद (मुकेश सोडानी) - आगामी दिनों में खंडवा जिले में  लोकसभा उपचुनाव है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कमल यादव को मुंदी एंव संजय पवार को  भीकनगांव का प्रभारी नियुक्त किया गया दोनों प्रभारियों ने बताया कि जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका कर्तव्य का निर्वहन प्रमुखता से करेंगे कांग्रेस को विजय श्री मिले इस हेतु भरसक प्रयास किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post