आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद के कोरोना योद्वाओ व कर्मचारियों को किया सम्मानित | Azadi ka amrit mahotsav ke antargat nagar parishad ke corona yoddhao

आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद के कोरोना योद्वाओ व कर्मचारियों को किया सम्मानित

आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद के कोरोना योद्वाओ व कर्मचारियों को किया सम्मानित

धरमपुरी (गौतम केवट) - नगर परिषद धरमपुरी जिला धार द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का आयोजन नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात अध्यक्ष नगर परिषद शब्बीर पहलवान द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि निकाय के सफाई कर्मचारी दैनिक नियमित रूप से नगर के नाले नाली एवं सड़क सफाई कार्य करते हैं, जो बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। यह कार्य इनके अलावा अन्य कोई नहीं करता है, इनका कार्य सराहनीय होकर अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी व लगन के साथ मेहनत करते हैं। चाहे वर्षा हो, चाहे ग्रीष्म ऋतु हो या फिर शीत लहर हो,मैं इन्हें हमेशा देखता हूं यह नगर के बड़े बड़े नाले में अंदर जाकर अपनी जान को जोखिम में डालकर नगर की सफाई में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आज नगर की सड़कें व नालियां स्वच्छ हैं और मैं इन्हें यह भी कहना चाहूंगा कि आप लगातार इसी तरह मेहनत कर नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें। इसके पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे द्वारा कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए नगर में हो रही सफाई को सराहा तथा उन्होंने कहा की मैं भी प्रतिदिन प्रातः कालीन आपकी सफाई कार्य को देखते हुए आता हूं मुझे विश्वास है कि आप इसी तरह भविष्य में भी नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे। पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी ने बताया कि आज महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है, शासन द्वारा इस महत्वपूर्ण दिवस पर अमृत उत्सव मनाने जा रहा है, जिसमें नगर के स्वच्छता मित्रों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया है। जिसमें कोरोना काल जैसे आपदा में नगर के स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु उपरांत शासन के प्रोटोकाल अनुसार अंतिम संस्कार किया गया है यह ऐसा समय था जब परिवार जन अपने परिवार से दो गज की दूरी बनाए रखता था तब हमारे नगर पालिका के कर्मचारी अपने साहस दिखाते हुए दाह संस्कार किया है जो बहुत ही सराहनीय है। मैं इनका इस कार्य के लिए सदैव आभारी हूं। इसके पश्चात निकाय में सर्वक्षेष्ठ सफाई मित्रों का सम्मान किया गया । 

आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत नगर परिषद के कोरोना योद्वाओ व कर्मचारियों को किया सम्मानित

जिसके अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता प्रबंधन हेतु शरीफ मोहम्मद का सम्मान, नगर की समस्त सफाई कार्य हेतु अतिक जमादार,  वाहन प्रभारी कमलेश भावसार, कोरोना काल में मृत नागरीको का दाह संस्कार हेतु इकबाल -रामलाल, शाहरूख कल्लु, सज्जाद शब्बीर का सम्मान, कोरोना काल में नगर में सेनीटायजर छिड़काव कार्य हेतु जुल्फकार सईद, आशिक वाहिद का सम्मान, नगर में स्थित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शोचालयों की प्रतिदिन सफाई हेतु वसीम मुख्त्यार, बाबु जिब्राईल, अमजद मुश्ताक का सम्मान, नगर में नाली सफाई कार्य हेतु अकरम छोटु एवं वाहिद मुन्फत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में  एक छोटी लघु फिल्म का भी प्रसारण आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत किया गया। उक्त सफाई मित्र अमृत समारोह के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष तिलोक पीपले, पार्षद नौशाद बादशाह, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पटेल, उपयंत्री पंकज शर्मा लेखापाल मनोज भावसार, सहायक राजस्व निरीक्षक कमल वास्केल, जुनैद खान, आकाश शर्मा, योगेश बुंदेला, अजहर खान, अरविंद कानूनगो, नारायण मंडलोई, सज्जन सिंह बघेल, स्वच्छता पर्यवेक्षक शरीफ मोहम्मद, अनिल वर्मा, सुरजीत वर्मा, शाहबाज खान, सल्लु नेता, अनवर खान, महिला सफाई कर्मी तथा नगर परिषद के अन्य  कर्मचारी उपस्थित थे, कार्यक्रम का आभार लेखापाल मनोज भावसार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अल्पेश भावसार के द्वारा किया गया ।

Post a Comment

0 Comments