विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री ओम सकलेचा का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर हुआ आगमन
राजगढ़/धार (संतोष जैन) - मध्यप्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री ओम सकलेचा का श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर आगमन हुआ । श्री सकलेचा ने शत्रुंजयावतार श्री आदिनाथ भगवान के जिन मंदिर एवं दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर व गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि स्थल पर दर्शन वंदन किये और मध्यप्रदेश के लिये खुशहाली की कामना अपने जन्मदिवस के अवसर पर की । तत्पश्चात् तीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. से आशीर्वाद लिया । मुनिश्री ने श्री सकलेचा को रक्षा सूत्र बांधकर नित्य दर्शन वंदन हेतु प्रभु की प्रतिमा भेंट की । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ की ओर से मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन आदि ने श्री सकलेचा का बहुमान कर जन्म दिन की बधाई दी ।