पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के गांव पहुंचे विधायक श्री शाह
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज ग्राम हर्रई बिछुआ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के गाँव पुहुचे विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह एवं अचरकुण्ड वाले दादा जी , ग्राम वासियो ने किया भव्य स्वागत आज ग्राम बिछुआ में अचरकुण्ड वाले दादा जी का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे गाँव वाले लोगो ने ग्राम के दादा दरबार मे पूजन का कार्यक्रम रखा था जिसमे अमरवाड़ा के विधायक राजा कमलेश शाह पुहुचे और गाँव के लोगो से मिलकर गाँव की समस्या के बारे में जाना और गाँव वालों की समस्या सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही जिसमे उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया ,सरपंच शुखलाल कमरे विक्रम डेहरिया एवं गाँव के समस्त वरिष्ट एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
Tags
chhindwada