धनोरा मै हुई कांग्रेस की बैठक सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन
धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - आज धनोरा क्षैत्र के ब्लाॅक के कांग्रेस के समस्त संगठनों के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें धनौरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,बैठक मै विधायक महोदय राजा कमलेश प्रताप शाह जी के समक्ष क्षैत्र की समस्या रखी गई जिसका निराकरण बारी- बारी से किया गया इसके बाद समर्थन मूल्य पर मक्का पंजियन को लेकर और अल्प वर्षा से कुछ फसले पक नही पायी है ,सर्वे कर उचित मौवजा हेतु कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार महोदय को सौंपा गया ज्ञापन।
बैठक व ज्ञापन मै मुख्य रूप से माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक अमरवाडा,धनोरा , पर्यवेक्षक शैलू सेंगर जी,ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा जी ,अशोक पालीवाल जी वरिष्ठ कांग्रेसी,क्षेत्रीय अध्यक्ष बरकत खान जी,समन्वय पप्पू नेमा जी , कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण भलावी जी, विधान सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया,अशोक डेहरिया 'देवलाल डेहरिया,रहमान उइके ,लालमन इनवाती,प्रेमशा यादव,लब्बू खंगार,बाबु डेहरिया,नत्थाराम डेहरिया,दादा जी इमझिरी ,चम्मा तेकाम,अनिकेत साहु,पवन ताराम,प्रेमशा भलावी,कुलदीप डेहरिया,पवन डेहरिया,गोविन्द भलावी,प्रेमशा इनवाती , सुनिल यहके ,रोहित डेहरिया,पवन अहरवार समस्त संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।