स्वछता अभियान व पौधरोपण किया
बरुफाटक - महात्मा गांधी जी की जंयती ,लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस एवं जनसेवक के रूप में 20 वर्ष पूर्ण होने पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित #सेवा_और_समर्पण अभियान के अंतर्गत ठीकरी मंडल के बरुफाटक मे स्थानीय राधा कृष्ण गोशाला में स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया कार्यक्रम में सरपंच भारत मुजाल्दे , भाजपा नगर अध्यक्ष गोविंद सेन , मीडिया प्रभारी निखिल अग्रवाल , पुरषोत्तम अग्रवाल, कपिल अग्रवाल ,हिम्मत मुजाल्दे , लक्की शर्मा , मोहन मुजाल्दे , सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
badwani