शहर का हाउसिंग कॉलोनी बनेगा पुलिस की निगरानी पॉइंट कोचिंग क्लासेस टीचरों को दी गई | Shahar ka housing colony banega police ki nigrani point

शहर का हाउसिंग कॉलोनी बनेगा पुलिस की निगरानी पॉइंट कोचिंग क्लासेस टीचरों को दी गई

विशेष जानकारी अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे

शहर का हाउसिंग कॉलोनी बनेगा पुलिस की निगरानी पॉइंट कोचिंग क्लासेस टीचरों को दी गई

भिंड (मधुर कटारे) - शहर का हिर्दय स्थल हाउसिंग कालोनी इस कालोनी में कुछ दिनों से आये दिन छात्र छात्राओं के बीच काफी शिकायते पुलिस को प्राप्त हो रही थी ,जिस कारण शांति विवस्था और छात्र छात्राओं को अच्छी पढ़ाई  आसामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रसासन के द्वारा अब कड़े कदम हुटाय जा रहे है ,हाउंसिग कालोनी में कोचिंग क्लासेस चलाने बाले टीचरों को सख्त हिदायत दी गई ,कोचिंग क्लासेस में अंदर ओर बाहर सीसीटीवी कैमरे होना आवश्यक है।

हर छात्र ओर छात्राओं को आई कार्ड दिया जाए और उसमें समय अवश्य पड़ा होना चाहिए ,किसी भी प्रकार से ऐसे छात्र या छात्राओं को कोचिंग में प्रवेश न दे जो की विवाद की स्थिति निर्मित करते  हो हर क्लासेस में छात्राओं ओर छात्र की बेग की तलासी भी बराबर की जाएगी समय के पहले या समय के बाद अगर छात्र या छात्रा हाउसिंग कालोनी में पुलिस की चेकिंग के द्वारान मिलते है ,तो उनके साथ सख्ती से पुलिस पेश आएगी और कार्यबाही भी करेगी ।हाउसिंग कालोनी में एक दर्जन से अधिक टीचर हुए उपस्थति , मीटिंग में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ख़रपुसे ,dsp पूनम थापा ,csp आनद रॉय ,शहर कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, देहात थाना प्रभारी राम बाबू यादव ,पुलिस के जवान महिला पुलिस आरक्षक आदि उपस्थति थी ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News