सिंधी समाज द्वारा डीआईजी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा
अपराधिक तत्वों द्वारा केस वापस लिए जाने को लेकर धमकी को लेकर सिंधी समाज आक्रोशित
इंदौर (राहुल सुखानी) - इंदौर के द्वारकापुरी क्षेत्र में अप्रैल माह में धर्मांतरण एवं यौन शोषण के मामले में सिंधी समाज की पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया गया था जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया किंतु मई माह में आरोपियों द्वारा बाहर आकर पीड़िता एवं उसके परिजनों को केस वापस लेने की धमकियां दी जा रही है जिसको लेकर पीड़िता पर मंदिर में हमला किया गया जिस पर आक्रोशित सिंधी समाज द्वारा डीआईजी ऑफिस में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष दीपक बाबा एवं विधि प्रमुख एडवोकेट पंकज वाधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सिंधु सभा इंदौर सामाजिक संगठन होकर सेवा और संस्कार हेतु प्रतिबद्ध एक संगठन हैं।
पिछले दिनों सिंधी समाज की एक बालिका के साथ वर्ग विशेष के युवक द्वारा धर्मांतरण का प्रयास किया गया था जिसके चलते पुलिस थाना द्वारकापुरी में f.i.r. पंजीबद्ध कराई गई थी जिस पर आरोपी को गिरफ्तार हुए थे, किंतु कुछ दिनों पूर्व आरोपियों की जमानत हो जाने के पश्चात से आरोपी गण फरियादी पक्ष पर राजीनामे के लिए दबाव बनाने लगे हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 29 सितंबर 2021 को रात्रि 9:00 बजे केस वापस ली जाने को लेकर फरियादिया को धमकाया गया है, जिसको लेकर कल रात्रि 10:30 बजे पुलिस थाना द्वारकापुरी इंदौर में आरोपीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है जिसका अपराध क्रमांक 573/2021 है।जिसमें पुलिस ने कमजोर धाराओं में आरोपी गण के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है पुलिस द्वारा भारतीय दंड विधान की धारा 195-ए अपराधियों पर नहीं लगाई है, जबकि एफ आई आर में पंजीबद्ध विवरण अनुसार यह धारा आकर्षित होती है।
उक्त परिवार अत्यंत भय एवं डर के वातावरण में जीवन यापन कर रहा है और आशंका है कि उनके साथ किसी भी प्रकार की भविष्य में अनहोनी हो सकती है ऐसी स्थिति में यह ज्ञापन आपके समक्ष इस मांग के साथ दिया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष की पूरी तरीके से सुरक्षा हो सके और अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे अथवा रासुका के अंतर्गत अपराधियों को निरुद्ध किया जावे। ज्ञापन में बड़ी संख्या में सिंधी समाज के प्रमुख जन रवि भाटिया, जय काकवानी, नरेश फूंदवानी, अजय शिवानी , दीपक बाबा, पंकज वाधवानी एडवोकेट,अनिल पाहुजा एडवोकेट, भरत पंजवानी, जय श्री विरानी, सुनील वाधवानी, एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद थे।