ग्राम छिन्दा मै हुआ विधायक श्री शाह का आगमन | Gram chhinda main hua vidhayak shri shah ka agman

ग्राम छिन्दा मै हुआ विधायक श्री शाह का आगमन

ग्राम छिन्दा मै हुआ विधायक श्री शाह का आगमन

धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - धनौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भालपानी के ग्राम ऊपर छिन्दा मै माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी विधायक अमरवाडा का आगमन हुआ जिन्हे तेज वर्षा का सामना करना पड़ा फिर भी विधायक ग्राम छिन्दा पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक श्री शाह का जोरदार स्वागत किया । विधायक श्री शाह ने सर्वप्रथम शंकर भगवान पार्वती माता के मंदिर मै पूजा  अर्चना की फिर हुआ आम सभा का आयोजन  ग्रामीणों ने बताया कि सहाब हमैं पानी और बिजली की समस्या है सुरलाखापा से हमारी बिजली जुडी हुई है जो कोई भी समय मै बिजली फाल्ट हो जाती है जंगली क्षैत्र से होकर बिजली पोल लगे हुए जो वर्षा के समय मै व आंधी  तूफान आने पर हमैं कई कई दिनों तक बिजली नही मिलती जिससे बच्चों की पढाई भी प्रभावित होती है इस विषय को लेकर ग्रामिणो ने बिजली को धनौरा सर्किट खिरदा  तिन्सई, नाचना, छिन्दा, दहियर जोडने की मांग की है विधायक श्री शाह ने दूरभाष के माध्यम से तुरन्त बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से बात कर दो दिन मै समस्या हल करने की बात कही गयी ।पानी की समस्या को लेकर विधायक श्री शाह ने ग्राम छिन्दा मै निजी खर्चे से बोर खनन किया गया था और आज नल जल योजना का कार्य शुभारंभ किया गया ।ग्रामीणों  ने देवी माता मंदिर मै रंग मंच की मांग की है जो जल्द ही पूर्ण किया जायेगा व मंडली वाद्ययंत्र की मांग की है वह भी जल्द पूर्ण की जायेगी । 

ग्राम छिन्दा मै हुआ विधायक श्री शाह का आगमन

उपस्थित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा ,ब्लाॅक क्षेत्रिय अध्यक्ष बरकत खान,समन्वय प्रभारी अशोक डेहरिया ब्लाॅक युवा कांग्रेस धनोरा जयकुमार डेहरिया,समन्वयक नत्थाराम डेहरिया,युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप डेहरिया,रविशंकर सरयाम सरपंच भालपानी,जयपाल उइके सरपंच तिन्सई,अखिलेश ढाकरे, ग्राम पटेल घसीटा उइके,हरिप्रसाद ग्यारसिया ग्राम कोटवार,रामकिशोर इनवाती,रामभरोश बैलवंशी,महेश उइके श्याम लाल मारपे युवा साथी मातायें बहनें आदि उपस्थित रहीं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post