माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही | Mafiyao ke viruddh jari abhiyan ke tahat ujjain police prashasan

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही

  *थाना खाचरोद क्षेत्र के सटोरिए के अतिक्रमण को किय  ध्वस्त*। 

 *आरोपी को दो दिवस पूर्व ही  खाचरोद थाना पुलिस द्वारा  मकान से IPl सट्टा चलाते किया था गिरफ्तार*

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) *श्री आकाश भूरिया* , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस *श्री अरविंद सिंह* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खाचरोद *श्री रविंद्र यादव* के नेतृत्व में पुलिस बल,नगर पालिका , राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में माफिया अभियान के अंतर्गत थाना खाचरोद क्षेत्र में IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाकर हार जीत का दाव खेलने वाले एक बदमाश द्वारा थाना खाचरोद क्षेत्र में अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर स्वयं के निजी मकान से अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी।जिस पर कारवाही करते हुए दिनांक 29.9.21 थाना खाचरोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था इसी तारतम्य आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने  हेतु कार्यवाही करते हुए आरोपी के अवैध अतिक्रमण  को आज दिनांक 01.10.2021 को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।आरोपी पर  पूर्व में भी IPL का सट्टा लगाने पर अपराध दर्ज है।

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस/प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही

*सराहनिय भुमिका* 

थाना प्रभारी खांचरौद श्री रविन्द्र यादव, सउनि प्रकाश डावर, सउनि अरविंद गणाना, प्रआर789 गोपाल, आर 1386 महिपाल हाड़े, आर 1572 मुकेश गोयल, आर 1864 मोहरसिंह, आऱ 898 यशवंत, आर 1408 विशाल, आर 497 कैलाशचंद्र, म.आर 859 वर्षासिंह, म.आर शिवानी, म.आर1076 आऱती व्यास की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News