अगर किसी ने ज्यादा मूल्य पर यूरिया बेचा तो होगी रासुका में कार्रवाई | Agar kisi ne jyada muly pr uria becha to hogi rasuka main karyawahi

अगर किसी ने ज्यादा मूल्य पर यूरिया बेचा तो होगी रासुका में कार्रवाई

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अगर किसी ने ज्यादा मूल्य पर यूरिया बेचा तो होगी रासुका में कार्रवाई

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कृषि विभाग की समीक्षा में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि यूरिया की कालाबाजारी नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि जिले में किसी ने निर्धारित से ज्यादा मूल्य पर यूरिया बेचा तो उसके विरुद्ध रासुका लगाया जाएगा। उप-संचालक के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपके विरुद्ध सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं यह ध्यान रहे कि आप ही सेटिंग करके ज्यादा कीमत में यूरिया नहीं बिकवाएं, अब यदि आगे और शिकायतें आई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, डीएफओ श्री डुडवे, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच चौधरी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री अरुण पाठक आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post