कृभको द्वारा शीतल जल के लिए दिगठान समिति में लगवाया वाटर कूलर
धार - कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड धार द्वारा *आज़ादी का @75 अमृत महोत्सव* एवं अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को आदिम जाति सेवा समिति दिगठान जिला धार (म.प्र.) में पेयजल सुविधा कार्यक्रम एवं किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे. पी.सिंह (उपमहाप्रबंधक ,कृभको म.प्र.),विशेष अतिथि श्री आर. एस. राठौड़ (वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर), श्री राज बाबू (वरिष्ठ अधिकारी ,कृभको भोपाल) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रविन्द्र त्रिवेदी (संस्था प्रबंधक, दिगठान) ने की इस मौके पर श्री विमल जी जैन पूर्व डाइरेक्टर (जिला सहकारी बैंक दिगठान ) एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे पुष्प अर्पित कर की गई।
कार्यक्रम में श्री आर.एस राठौड़ वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर) द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कृभको की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया एवं किसानों को रासायनिक उर्वरकों के साथ साथ सिटी कंपोस्ट एवं तरल जैव उर्वरक उपयोग करने के लिए आग्रह किया।
कार्यक्रम में श्री राज बाबू (वरिष्ठ अधिकारी ,कृभको भोपाल) द्वारा किसानों को, रासायनिक उर्वरकों पर मिलने वाले अनुदान एवं DBT के बारे में विस्तृत जानकारी दी ,एवं रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता पुर्ण रूप से है ऐसी जानकारी किसानों को दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे. पी.सिंह (उपमहाप्रबंधक ,कृभको म.प्र.) द्वारा किसानों को समय समय पर मिट्टी परीक्षण करवाने की बात कहते हुए किसानों को कुछ आसान एवं सरल उपाय मिट्टी परीक्षण के बताए जिससे किसान अपने स्तर से ही मिट्टी की जाँच कर सके एवं बेहतर उत्पादन ले सके कार्यक्रम में श्री रविन्द्र त्रिवेदी (संस्था प्रबंधक, दिगठान) द्वारा संस्था में कृभको द्वारा शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर प्रदाय करने एवं समिति में समय समय पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए कृभको प्रबंधन का धन्यवाद दिया।
पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था को निः शुल्क वाटर कूलर उपलब्ध करवाया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार क्षेत्रीय प्रितनिधि विनोद धाकड़ द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक किसानों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*