पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजन में कर्तव्य पथ पर | Police smriti divas pared ayojan main kartavya path pr

पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजन में कर्तव्य पथ पर

प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन किया गया

पुलिस स्मृति दिवस परेड आयोजन में कर्तव्य पथ पर

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन में इस अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके शौर्य को सलाम किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता, जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार एवं डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत एवं पुलिसकर्मी तथा शहीदों के परिजन मौजूद थे।

सर्वप्रथम जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी को पाल बेरर पार्टी द्वारा शहीदों के नाम रोल सूची सौंपी गई, जिसका वाचन श्री तिवारी ने किया। नाम वाचन पश्चात पाल बेरर पार्टी द्वारा शहीदों के नाम वाली सूची शहीद स्मारक पर रखी गई तथा पूरी परेड द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र एवं पुष्प मालाओं द्वारा शहीद स्मारक के सम्मुख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इसके पश्चात पूरी परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा शोक शस्त्र के साथ शहीदों को नमन किया गया।  कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

इनका हुआ सम्मान

शहीद पुलिस स्मृति दिवस के तहत रतलाम जिले के शहीदों के उपस्थित परिजनों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कंजर मुठभेड़ के दौरान जावरा-खाचरोद रोड पर गोली लगने से 23 नवंबर 1980 को शहीद हुए प्रधान आरक्षक श्री रामराज सिंह पिता श्री दूगड़ सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आतंकी हमले में 7 जनवरी 2013 को शहीद हुए श्री चंपालाल मालवीय, थाना बरखेड़ा में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में 15 सितंबर 2020 को शहीद हुए सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन सोलंकी एवं थाना बरखेड़ा में ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में 2 जुलाई 2021 को शहीद हुए प्रधान आरक्षक श्री रामप्रकाश चौधरी के परिजनों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस दौरान कोविड महामारी के दौरान सहायक उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र चौधरी का अवसान होने पर उनके परिजन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्यजन मौजूद थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News